सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को सफीपुर चेयरमैन ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत 

 

उन्नाव। समाजवादी पार्टी ने राजेश यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी कर उन्नाव का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। आप को बता दे आज राजेश यादव जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्नाव में उनके आगमन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया।

सफीपुर चेयरमैन सफीपुर नसीम अहमद, नि.जिला महासचिव वरिष्ठ नेता ऐनुल हसन कादरी पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सुरेश पाल जी, वीरेंद्र शुक्ला जी, मोहम्मद दानिश अपनी टीम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिसके बाद जिलाध्यक्ष अपने आवास पर पहुंचे और राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। सपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि हमारा सबसे पहले लक्ष्य होगा 2024 का चुनाव आपको बता दें सपा जिला अध्यक्ष साथ में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हम से यह टारगेट लिया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव हमें हर हालत में जीतना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.