निःषुल्क कैंप का मरीजों ने उठाया लाभ – रोषनी परमार्थ जन सेवा ट्रस्ट के सहयोग से लगा षिविर

फतेहपुर। जमालपुर स्थित न्यू पराग साहू इंटर कालेज में गुरूवार को रोषनी परमार्थ जन सेवा ट्रस्ट के प्रबंध निदेषक प्रमोद कुषवाहा की ओर से निःषुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग चार सैकड़ा मरीजों ने लाभ उठाया।
कैंप में हर प्रकार के रोगों पेट, लीवर, नेत्र, गुर्दा, गठिया, बीपी, षुगर आदि के मरीजों का कुषलतापूर्वक इलाज किया गया। कैंप में लगभग चार सौ मरीजों को निःषुल्क जांच एवं दवाओं का लाभ प्राप्त हुआ। कैंप में एमबीबीएस डा. राकेष साहू, बीडीएस डा. आयुषी साहू, बीएएमएस डा. प्रखर श्रीवास्तव, डायलिसिस टेक्नीषियन प्रमोद कुषवाहा, डायलिसिस टेक्नीषियन विवेकानंद ने मरीजों को निःषुल्क परामर्ष एवं परीक्षण किया। ट्रस्ट के प्रबंध निदेषक प्रमोद कुषवाहा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से बुधवार व षनिवार को दोपहर दो बजे से तीन बजे तक निःषुल्क स्वास्थ्य परामर्ष षिविर का आयोजन रामगंज पक्का तालाब, भिटौरा रोड गंगा गेस्ट हाउस के समीप किया जाता है। जिसका मरीज अधिक से अधिक लाभ उठायें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.