आरोपी को चौकी से छोड़ने पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने किया घेराव – आरोपियों की षीघ्र गिरफ्तारी कर ठोस कार्रवाई की उठाई मांग

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गंभीर प्रकरण को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने पीड़ित परिजनों व नाबालिग लड़की को लेकर संगठन की महिलाओं के साथ बहुआ पुलिस चौकी पहुंची। जहाँ चौकी में व्याप्त भ्रष्टाचार व गैंगरेप की कोशिश करने जैसे गंभीर प्रकरण पर चौकी प्रभारी विजय त्रिवेदी की शिथिल कार्यशैली के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर ठोस कार्यवाही करते हुए न्याय की पुरजोर मांग की। जहां अब आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गईं है जिसमें एक आरोपी उन्नाव निवासी फ़ैजान पुत्र अनीस अहमद है। बाकी तीन अभी अज्ञात है। बताते चलें कि 29 मार्च को बहुआ क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों द्वारा कार में गैंगरेप का प्रयास किया गया। युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। जिसमें तीन युवक भागने में सफल रहे लेकिन एक आरोपी पकड़ा गया जिसे चौकी में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था परन्तु चौकी इंचार्ज ने आरोपी को थाने न भेजते हुए रात में ही छोड़ दिया। जिससे बेहाल पीड़ित परिवार गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ चौकी पहुंचा। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि चौकी इंचार्ज विजय त्रिपाठी की शिथिल कार्यवाही व गैर जिम्मेदाराना रवैयेे के विरुद्ध चौकी का घेराव किया गया। यदि पुलिस प्रशासन ही आरोपियों को ऐसे छोड़ देगी तो कैसे अपराध कम होंगे। ऐसे में ही आरोपियों के हौसले बुलंद होते हैं। मांग किया कि ऐसा करने वाले शिथिल कार्यशैली वाले जिम्मेदारो पर भी कार्यवाही सुनिश्चित हो। आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर ठोस कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.