रामनवमी पर रामचरितमानस के पाठ , हवन पूजन के साथ हुआ संपन्न

 

ऊंचाहार,वासंतिक चैत्र नवरात्रि माता सिद्धिदात्री एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार गोकना घाट महादेव मंदिर में दूसरे दिन रामचरितमानस का पाठ संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिलाष चंद्र कौशल क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा अवध क्षेत्र ने विधि विधान से हवन पूजन एवं मां गंगा में दीपदान कर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया। और उक्त अवसर पर कहा रामचरितमानस श्री राम का चरित्र चित्रण है श्रीराम ने अपने पिता, माता , विमाता, भाई ,गुरु ,मंत्री प्रजा , दुश्मन और जीव जंतुओं के साथ संतुलित व्यवहार किया इसलिए रामचरितमानस हम सबके जीवन के लिए अनमोल धरोहर है इस पर हम सबको किसी भी प्रकार का अनुचित विचार नहीं आना चाहिए।इसलिए प्रभु श्री राम हम सब के आदर्श हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान हरीश चंद गुप्ता जी खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार ने की। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव /वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने विधि विधान से रामचरितमानस पाठ का संपन्न होने पर हवन पूजन और गंगा जी में दीपदान कराया गया और बताया कि श्रीमान हरीशचंद्र गुप्ता जी खंड विकास अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आज दूसरे दिन रामचरितमानस का पाठ संपन्न हुआ, उक्त अवसर पर राज नारायण मिश्र एडवोकेट,नीरज सिंह ,शिव शरण सिंह, आचार्य पंडित रमेश द्विवेदी, धीरज सिंह बघेल ,बलराम सिंह,शिवराज सैनी,ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार, अर्पित कुमार, सोमेश कुमार, रामप्रकाश दीक्षित , शिवकुमार तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, मोहित पांडे ,अमरेश पासी सहित सैकड़ों महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे। रामनवमी पर प्रात काल से ही हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.