फतेहपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित देवमई विकास खंड के पात्रों ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर आवास योजना की द्वितीय किश्त जारी करने के एवज में पैसा मांगने व पैसा न देने पर किश्ते रोकने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया।
शुक्रवार को देवमई ब्लाक के मुसाफा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में जिलाधकारी को ज्ञापन देकर बताया कि सभी पात्रों का प्रधानंमत्री आवास योजना में चयन किया गया था। पात्रता सूची के नाम आने व सत्यापन होने के पश्चात सभी पात्रों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 40 हज़ार रुपये प्राप्त हुए थे। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी शिवानी मिश्रा पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पात्रों से द्वितीय किश्त जारी करने से पहले धन की मांग की गई। लाभार्थियों द्वारा पैसा देने में असमर्थता जताने के बाद मिलने वाली द्वितीय किश्त खाते में जाने से रोक दी गयी। उन्होंने बताया कि आवास योजना में चयन होने के बाद ग्रामीणों ने अपना कच्चा घर तोड़कर नया आवास बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया था। दूसरी किश्त न मिलने की वजह से सभी पात्रों के आवास अधूरे पड़े हैं। ऐसे में वह सभी बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। उन्होंने बाताया कि ग्राम विकास अधिकारी के भ्रष्टाचार की शिकायत खंड विकास अधिकारी से करने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नही हुई। ऐसे में सभी ग्रामीण व उनके परिजन सड़कों पर रात गुजारने पर मजबूर हैं। उन्होंने मामले की जांच करने व ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। इस मौके पर केशकली, गुड़िया, रेशमा, गिरजा देवी, रेशमा आदि रहीं।