फतेहपुर। संचारी रोग अभियान के तहत आमजन को संक्रामक बीमारियों से बचाये जाने की खातिर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव करने के लिए स्प्रे केमिकल मशीन का वितरण कर्मचारियों को किया। उन्होने निर्देशित किया कि सभी वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाये।
नगर पालिका परिषद के कार्यालय में कर्मचारियों को एंटी लार्वा के लिए स्प्रे केमिकल मशीन का वितरण करते हुए ईओ समीर कुमार कश्यप ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जहां वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाये वहीं लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक भी किया जाये। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब, क्षेत्र के सफाई नायक वैभव राजन, नफीस अहमद, मुकेश कुमार, अमजद, विजय प्रकाश, परवेज अहमद, नफीसुल हक, जफर हुसैन, चंद्र प्रकाश, बिरजू, संजय आदि उपस्थित रहे।