अमौली/फतेहपुर। बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि की वजह से फतेहपुर से सटे कस्बे के साथ-साथ अन्य हिस्सों में गेहूं और अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि अगले बीस दिन में गेहूं की फसल तैयार होने वाली थी लेकिन अब 3/4 गेहूं की फसल गिर चुकी है। किसानों ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से 75 फ़ीसदी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। फसल गिरने से हम इसका भूसा के लिए भी इस्तेमाल अब नहीं कर सकेंगे। गौरतलब है कि अमौली और आसपास के इलाकों में गेहूं की फसल के साथ-साथ सरसों और कई महत्वपूर्ण सब्जियों की फसल भी बर्बाद हुई है। किसानों ने मुआवजे की मांग की है। किसानों को इस इलाके में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।