एम. एक्सल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षाफल वितरण – उपहार पाकर खिल उठे मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे

फतेहपुर। शहर के तकिया नजमुद्दीन शाह रोड स्थित एम. एक्सल पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल व उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपनी कक्षा में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कक्षा एक में माहिरा खान प्रथम, शहनुमा द्वितीय व रिदा कुलसुम ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा दो में शिफा मदनी प्रथम, नबियानूर ने द्वितीय व अलीजा इसरार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन में उरूज प्रथम, आयशा तृतीय व अफजल खान ने तृतीय, कक्षा चार में जहरा फात्मा ने प्रथम, माही सोनी ने द्वितीय व शिवम कुमार व रिचा सोनी ने तृतीय स्थान, कक्षा पांच में आयशा प्रथम, खुशी भारती द्वितीय व पाकीजा इसरार खान ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह कक्षा छह में वैष्नवी वर्मा ने प्रथम, रिज्का बानो ने द्वितीय व अलीशा बानो ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा सात में साकिब मदनी प्रथम, सानिया मदनी द्वितीय व नोमान उद्दीन तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा आठ में पूर्णिमा प्रथम, अक्लीमा द्वितीय व अल्तूबा वारसी, अलीना खान तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय के प्रबंधक मो. लईक एवं प्रधानाचार्य नुसरत जहां ने मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर हौसला अफजाई की। प्रबंधक ने कहा कि जो बच्चे इस वर्ष कक्षा में स्थान नहीं बना पाये हैं वह निराश न हों। कड़ी मेहनत करके अगले वर्ष वह भी स्थान हासिल करें। इस मौके पर शिक्षक व शिक्षिकाओं में हुमा, उर्फी, खुशनुमा, ममता वर्मा, सलोनी, नूरसबा, शहनाज, जाकिर व असद मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.