वार्षिक परीक्षाफल व उपहार पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे – शहर के कई विद्यालयों में हुए कार्यक्रम

फतेहपुर। शनिवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों में परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक हासिल करने पर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रबंधक व प्रधानाचार्यों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
शहर के जयरामनगर स्थित सांई सिटी इंटर कालेज/मां सरस्वती ज्ञान मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। वार्षिक परीक्षा में कक्षा पीजी से कुमकुम, आभा, धानी कक्षा केजी से ईशानी, कामता, यश गौतम, हरीकिशन, कक्षा एक से एरम, कक्षा दो से हर्ष, कक्षा तीन से मनीष, कक्षा चार से अगम सिंह, कक्षा पांच से अभिनव, कक्षा छह से अंश, चंद्रपाल, कक्षा सात से प्रिया, कक्षा आठ से युवराज, कक्षा नौ से सरस्वती यादव, कक्षा ग्यारह से विकास सिंह, अंशिका विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक पवन सिंह गौर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देते हुए उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय सिंह, रणवीर सिंह, फारुख खान, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, रावेंद्र प्रताप सिंह, रवि सिंह, राजेंद्र पाल, राजेश वर्मा, रेखा श्रीवास्तव, मनोरमा, जयश्री, अनुराधा, अतुल कुमार, अजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, रतन सिंह, आदित्य दुबे समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इसी तरह एनएच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रबंधक मौलाना मोहम्मद उमर शरीफ मजाहिरी ने मेडल, अंक पत्र व शील्ड और सर्टिफिकेट देकर समानित किया। मैनेजर ने कहा कि इस वर्ष नए सत्र में प्रवेश करवाने पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्कूल में नर्सरी से कक्षा 12 (साइंस और कॉमर्स) उपलब्ध है। प्रधानाचार्य मोहम्मद नसीम ने अपने समस्त स्टाफ को धन्यवाद कहते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अनिवेश श्रीवास्तव, अरविंद, दिलशाद सिद्दीकी, शिफा सिद्दीकी, मुस्तकीम, धर्मेंद्र, प्रदीप, महेंद्र, आरती, अनुराधा श्रीवास्तव व जुनैद आदि रहे। वहीं शहर के राधानगर स्थित एसपीएस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य शालिनी गुप्ता ने उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को अंक पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। पीजी में विभव सिंह, एलकेजी में आयुष वर्मा, आंशिक गौतम, यूकेजी में मयंक, कक्षा एक में नित्या मिश्रा, कक्षा दो में स्नेहा मौर्या, कक्षा तीन में अर्जुन सिंह, कक्षा चार में अर्पिता अग्रहरि, कक्षा पांच में राजा साहू, कक्षा छह में अनिकेत कुमार, कक्षा सात में अनन्या तिवारी, कक्षा आठ में निशा अग्रहरी प्रथम स्थान पर रहीं। संरक्षक राम लखन गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अजर धवल, कुमारी अंकिता, कुमारी रंजना, कुमारी आकांक्षा शुक्ला, अर्चना पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.