मिर्जापुर। जिला परियोजना निदेशक ने शनिवार को राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के नदिहार व कोन गढ़वा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाए जा रहे आवासों को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पात्र व्यक्तियों को समय से कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि पात्र व्यक्ति अपने आवास निर्माण में मजदूरी करता है तो उसे मनरेगा के तहत 18 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र क्षेत्र के गांव नदिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार दोपहर को जिला परियोजना निदेशक अनय मिश्रा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आवास निर्माण कार्य का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवास निर्माण का कार्य सही पाया गया! साथ ही पात्र व्यक्तियों को उन्होंने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली धनराशि के अलावा यदि पात्र व्यक्ति अपने आवास में मनरेगा के तहत 100 दिन का कार्य करेगा तो व्यक्ति को 18 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। उन्होंने पात्र व्यक्ति से अपने आवासों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए । इस संबंध में परियोजना निदेशक मिर्जापुर अनय मिश्रा ने बताया कि जिन लाभार्थियों का आवास निर्माण पूरा नहीं हो सका है। वह जल्द से जल्द आवास निर्माण को पूरा करें अन्यथा उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज होगी ! इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रमाकांत, संजय पांडे, अंजनी सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, मनोज पटेल, ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।