न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर ज़िला के स्थानीय प्रखण्ड दुर्गावती मे एक्सरे विभाग के पास फोटो रखने की कोई व्यवस्था नहीं है । अगर हम स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो एक्स-रे भी जीवन के रक्षा में एक अहम भूमिका निभाता है। एक्स-रे के बाद ले जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। डॉक्टरों को जांच लिखे जाने एक्सरे विभाग में मरीज जाता है ।जहां साफ-सफाई की बात करें तो ठीक नहीं है लेकिन एक्सरे के बाद निकले हुए फिल्म यानी फोटो मरीजों को खुले हाथों में पकड़ा दिया जाता है जो पूर्ण तरह से सूखा भी न हो वह भी नंगे हाथों। उस फिल्म को लेकर कड़ी धूप में मरीज सूखवाता है जिसके बाद डाक्टरोंको दिखाता है। नंगे हाथों एक्सरे के फोटो को ले जाने से रोड पर उड़ रहे धूल के कारण धूल से भर जाता है कारण की एक्सरे विभाग फिल्म को रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण फिल्म को लेकर ले नंगे हाथ जाना पड़ता है। आपको बताते चलें कि एक्स-रेविभाग का बातें तब सामने आई जब कैमूर के वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर पांडे के हाथों में विना कवर में डाले फिल्म धरा दी गई जहा पर उपस्थित दुर्गावती बाजार के निवासी सुभाष मोदनवाल पत्रकार से ही सवाल खड़ा कर दिया की एक्स-रे विभाग का यह तरीका सही है की नंगे हाथों में फोटो धरा दिया जाय । इस संबंध में जब स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी शांतिकुमार माझी मैनेजर मनीष श्रीवास्तव से पत्रकार ने पूछा तो उन्होंने बताया की फिलहाल ऊपर से इसकी कोई व्यवस्था नहीं मिलने के कारण ऐसा हो रहा है इसको दूर किया जाएगा ऊपर के विभाग को इस कमी से अवगत करा दिया जाएगा।