उमरा से निकलेगी कलश यात्रा, होगा शतचंडी महायज्ञ

फतेहपुर। तहसील खागा क्षेत्र के उमरा (भोगलपुर) ग्राम पंचायत में शतचंडी महायज्ञ एवं कलश यात्रा का आयोजन होगा। साथ ही रामलीला एवं समापन के दौरान विशाल भंडारे का कार्यक्रम होगा।
बताते चलें कि खड़ेश्वर दास आश्रम (डलमऊ) के महंत गणेशदास जी महाराज ने बताया कि आगामी चार अप्रैल को विजयीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरा से सुबह सात बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो गांव में भ्रमण के साथ खागा नगर पहुंचेगी। जहां भ्रमण के पश्चात बस द्वारा नौबस्ता तक जाएगी। उसके बाद वहां से यात्रा घाट के लिए भ्रमण करेगी। साथ ही बताया कि आगामी पांच अप्रैल से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन विद्वान यज्ञाचार्य मधुरम जी महाराज के सानिध्य में शुरू होगा तत्पश्चात विख्यात कथाचार्य डॉ संतोषदास जी महाराज (अयोध्या वाले) द्वारा प्रवचन किया जायेगा। तीन दिवसीय रामलीला का मंचन भी किया जायेगा। 14 अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। इस पुनीत कार्यक्रम में महंत गणेशदास जी महाराज ने सभी को उपस्थित होने की प्रार्थना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.