सीबीएसई पाठ्यक्रम को प्रधानचार्य ने किया डिज़ाइन – पुस्तको का हुआ विमोचन

फतेहपुर। पाठ्यक्रम को बच्चों के अनूकूल व पढ़ने समझने में आसान बनाने के लिये शिक्षिकाओं द्वारा समय समय पर अनेक प्रयोग किये जाते है। पढ़ाई को बोझ समझने की जगह रोचक बनाने के लिये शहर के अवंतीबाई लोधी चौराहा स्थित टेंडर हार्ट्स स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा सीबीएसई बोर्ड की पुस्तिकाओं का डिजाइन कर जनपद का नाम रोशन कर दिया गया। विद्यालय की प्रधानचार्य मंजू सहाय की लिखित पुस्तको का रविवार को मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी एवं भारतीय भाषाओं के विभागाध्यक्ष मुश्ताक अली व विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर विनम्र सेन सिंह एवं जनवाणी लेखक समिति के राष्ट्रीय सचिव सुधीर सिंह द्वारा विमोचन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू सहाय की लिखी हुई पुस्तके सीबीएसई पाठ्यक्रम की पुस्तकें लिखने से पहले प्रधानाचार्या को अंग्रेज़ी भाषा के क्षेत्र में योगदान के लिये सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। प्रधानाचार्या मंजू सहाय ने बताया कि वह बाल लघु कथाएं व नाटिकायें लिखने के लिये प्रयत्नशील हैं। साथ ही उच्च कक्षाओं की किताबें भी लिखेगी। इस मौके पर विद्यालय के प्रसिडेंट पीयूष खन्ना एडवोकेट, वाइस प्रसिडेंट मनीष प्रवीर, सहाय एडवीकेट सुप्रीमकोर्ट, शहनाज़ मान सिंह समेत विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.