खागा/फतेहपुर। विजयीपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत ब्योंटी बाबा तारा को अमृत सरोवर का तमगा मिला है लेकिन इसमें अभी काफी काम अधूरा है। ग्राम पंचायत सचिव धर्मकीर्ति ने बताया कि इस तालाब की लागत 20 लाख 58 हजार रुपए है। जिससे इसे संवारने का संकल्प लिया गया है। अभी तक सिर्फ 10 लाख 63 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं। जिससे इसकी सुंदरता पर ग्रहण लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि तालाब खुदाई का काम चल रहा है। बजट के अभाव के कारण काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। तलाब में अभी पानी नहीं भरवाया गया है जैसे ही बजट की अगली राशि मिलेगी तभी आगे काम शुरू कराया जाएगा।
विजयीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सलवन में विधोखर अमृत सरोवर तालाब बनाया गया है। यह तालाब 2022-23 में बनाया गया था। ग्राम प्रधान संगीता देवी ने इसमें पूरी लगन से बेहतर कार्य कराए। इस तालाब का एस्टीमेट 39 लाख 13 हजार का तैयार हुआ था जिसमें 10 लाख 37 हजार रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। देखरेख के अभाव में इसकी सुंदरता में ग्रहण लग रहा है। इसमें सारे काम पूर्ण हो चुके हैं। ग्राम सचिव ने बताया कि सवा बीघे में फैले इस तालाब के चारों ओर अमृत वन का रोपण भी किया गया है। तालाब में पर्याप्त मात्रा में पानी नही है। इस तालाब में काम चल रहा है।