नवागंतुक डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कोषागार कार्यालय पहुंचकर कार्यभर ग्रहण किया

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा।02 अप्रैल। नवागंतुक डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने रविवार को कोषागार कार्यालय बांदा में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि मुझे बुन्दलेखण्ड वासियों की सेवा करने का अवसर मिला है।

शासन की सभी प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा तथा जन शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि आम नागरिक एवं जरूरतमंद लोगों के लिए हमारा कार्यालय हमेशा खुला है।जनता सीधे उनसे सम्पर्क कर एवं उनको दूरभाष के द्वारा अपनी समस्याओं को बता सकती हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतुु जनतादर्शन में सभी अधिकारी निरन्तर उपलब्ध रहेंगे। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल इससे पूर्व विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर कार्य करने के साथ अन्य महत्वपूर्ण पदों में कार्यरत रही हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त जिलाधिकारी कोषागार कार्यालय एवं कलेक्टेट परिसर का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुरभि शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.