न्यूज़ वाणी ब्यूरो, मनोज पटेल
मिर्जापुर। चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत सोमवार सुबह आश्रम के पास जौगढ़ पंप कैनाल के समीप नदी के किनारे एक युवक का शव कहुआ के पेड़ से लटका हुआ मिला! क्षेत्र में हड़कंप मच गया! सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ! सक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत सोमवार सुबह परमहंस आश्रम के कुछ दूरी पर जौगढ़ स्थित पंप कैनाल के समीप नदी के किनारे क्षेत्र का एक युवक शौच करने के लिए गया था, उसनें देखा कि एक युवक फांसी के फंदे पर लटक रहा था, यह देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जिससे आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई! इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया! स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी इंद्र भूषण मिश्रा ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा! युवक लाल रंग धारीदार का गमछे से कहुआ के पेड़ से लटकता हुआ मिला जो लोगों में चर्चा है। कि इस रंग का गमछा आश्रम के भक्त ही धारण करते हैं। तथा पुलिस द्वारा शव को पेड़ से उतारने के बाद जब उसकी जेब की तलाशी ली गई तो एक आधार कार्ड,सौ रुपये व एक चुनौटी मिला। आधार कार्ड के आधार पर मृतक का शिनाख्त राम नरेश 42 वर्ष पुत्र हीरा लाल निवासी भिखमपुर मेन द्वार इलाहाबाद के रूप में हुई। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दिया गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चार बच्चे आशीष 17 , मनीष 16 सतीश 13, नतीश 10 है! परिजनों ने बताया कि कौशांबी जनपद के कादीपुर में वह किसी कपड़े की दुकान पर रहकर काम करता था , वह आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था,परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि वह विगत एक महीने से घर से निकला था ! इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में चुनार थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि एक महीने पहले घर से निकला था ! आज उसकी फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है, जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है।