डिप्टी सीएम ने तांबेश्वर मंदिर के माथा टेक की पूजा-अर्चना – रेड़इया मलिन बस्ती में पैदल चलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा – मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर छात्रों को बांटे प्रमाण पत्र
फतेहपुर। दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद आये प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सर्वप्रथम सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर पहुंचकर माथा टेक कर पूजा-अर्चना की तत्पश्चात रेड़इया मलिन बस्ती में पैदल भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। डिप्टी सीएम ने सलेमाबाद गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंशों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
डिप्टी सीएम मलिन बस्ती रेड़या पहुंचे जहां पैदल चलकर बस्ती की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी गायत्री देवी पत्नी प्यारेलाल के घर विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा के साथ बैठकर नाश्ता कर समानता का संदेश दिया। एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि लाभार्थी का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डेन कार्ड) के तहत गोल्डेन कार्ड बनवाया जाये। उन्होने सफाई कर्मियों से परिचय प्राप्त कर दस कर्मियों को सेफ्टी किट वितरित किये। डिप्टी सीएम ने अमर शहीद जोधा सिंह अटैया, ठा0 दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्यों का नक्शे के आधार पर अवलोकन किया। मेडिकल कालेज के लेक्चर हाल, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी आदि को देखा। प्रथम वर्ष 2021-22 के एमबीबीएस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आये छात्रा उर्वशी सचान, छात्रा अर्शिया खान एवं छात्रा अदिति गुप्ता को मेडल एवं मेरिट का प्रमाण पत्र प्रदान किया। एनाटमी विभाग की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डा० शिरीन जहां ने डिप्टी सीएम का स्वागत करते हुये छात्रों द्वारा बनाये हुये एनाटमी विभाग के विभिन्न माडलो को प्रदर्शित किया। डिप्टी सीएम ने आल ह्यूमन बाडी स्केलेटन और दिल के माडल और लीवर के माडल के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद डिप्टी सीएम तेलियानी ब्लाक के नरसिंह बाबा गौरक्षा आश्रम सलेमाबाद गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। गौशाला में 292 गौवंश संरक्षित पाए गए। गौवंशो के लिए भूसा, दाना, चोकर, हरा चारा आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। जो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। उन्होंने गौआश्रय परिसर में गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बनाये गए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा वर्मी कंपोस्ट निर्माण इकाई एवं गोबर के लट्ठे बनाने की इकाई को देखा। खंड विकास अधिकारी तेलियानी ने बताया कि प्रतिदिन 250 कुन्तल गोबर के लट्ठे का निर्माण किया जा रहा है। जैविक खेती के लिए वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार की जा रही है। जो बाजार में सही मूल्य पर बिक्री की जाती है। जिसका 70 प्रतिशत समूह की महिलाओं व तीस प्रतिशत गौशाला के खर्चे के लिए उपयोग किया जाता है। डिप्टी सीएम ने गौमाता को गुड़ खिलाया। उन्होने मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत कुपोषित बच्चों के अभिभावकों सद्दाम निवासी बकंधा, राकेश निवासी सलेमाबाद, गंगा प्रसाद निवासी अल्लीपुर, अंकित निवासी अल्लीपुर को दुधारू गाय दी। कहा कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत दिए गए दुधारू गायों का नियमानुसार समय से भुगतान किया जाये। साथ ही इसकी निरंतर निगरानी भी की जाये। इस अवसर पर विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, विधायक खागा कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नवल किशोर, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, खंड विकास अधिकारी तेलियानी विनय कुमार तिवारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।