फतेहपुर। शहर के बीबीपुर रोड स्थित आरजी चिल्ड्रेंस एकेडमी ने छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु यूरो किड्स लर्निंग प्रोग्राम लांच किया। यूरोकिड्स के माध्यम से शिक्षक छोटे बच्चों के लिए सीखने की प्रक्रिया को मज़ेदार और आकर्षक बनाने के लिए कई वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन किए गए गेम, खिलौने और तकनीक का भी उपयोग करते हैं। स्कूल बच्चे के समग्र कल्याण और विकास पर ध्यान केंद्रित करता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, विशेष अतिथि यूथ आइकान डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, चाइल्ड हेल्पलाइन के डायरेक्टर बीपी पांडेय, आरके पांडेय, अजय सिंह चौहान, सदाशिव इंटर कालेज के प्रबंधक महेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रधानाचार्या सुनीता गुप्ता ने विद्यालय की गुणवत्ता बताते हुए घोषणा किया कि विद्यालय के ऑलराउंडर को प्राइड ऑफ आरजी स्कॉलरशिप के तहत विद्यालय द्वारा आने वाले पूरे सत्र का शैक्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने एक और घोषणा किया कि तीस अप्रैल तक प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रवेश एवं अन्य शुल्क माफ होंगे केवल मासिक शुक्ल व वाहन शुल्क ही देय होंगे। इस ऑफर का उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर अग्रसर रहेगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सीमा बाजपेई ने किया। इस अवसर पर यूरो किड्स के बारे में दीक्षा मैडम ने विस्तृत जानकारी दी। धन्यवाद प्राची श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।