फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान मे महाराणा प्रताप की 478वीं जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी और समाज को एकजुट रहने का आहवान किया गया। बुधवार को सिविल लाइन स्थित कार्यालय मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान मे वीर और साहस के प्रतीक क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम का आयोजन धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की भतीजी कुमारी वन्दना सिंह रहीं। इस दौरान समाज के बुद्धजीवियों ने युवाओं एवं समाज के लोगों को एकजुट होकर रहने का आहवान किया। साथ ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा शहर के चैराहे पर लगाये जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरदीप सिंह, हंशराज सिंह, नरोत्तम सिंह, यशवन्त सिंह, अपर्णा सिंह गौतम, वीएम सिंह, स्वरूपराज सिंह जूली, मनीष प्रताप ंिसह, कमलेश सिंह परिहार, जयकरन सिंह, रामसनेही सिंह, तेजबहादुर सिंह, जितेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह मौजूद रहे।
Next Post