मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार -फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान कटहल की गाड़ी में 50 लाख रू0 का गांजा किया जफ्त
व्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 04 अन्तर्राज्यीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से 128 किलोग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन कुल बरामदगी अनुमानित कीमत 50 लाख रू0 बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना फ्रेंण्डस कालोनी पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही।
जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे दिनांक 03/04.04.2023 की रात्रि को एसओजी/सर्विलांस एवं थाना फ्रेंण्डस कालोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी क्षेत्रांतर्गत पक्काबाग ओवरब्रिज के नीचे संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कटहल से भरी एक आइसर कैंटर जिसमें कटहल के नीचे गांजा लदा हुआ है, कानपुर की ओर से आ रही है । सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा हाइवे पर पक्काबाग ओबरब्रिज के पास सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी कानपुर की तरफ से एक उक्त गाडी आती हुई दिखाई दी जिसे आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर रोक लिया गया एवं उक्त कैंटर में बैठे 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से कटहल के नीचे 04 बोरियों में कुल 60 पैकेट गांजा बरामद किया गया ।
पुलिस पूछताछ में बरामद गांजा के संबंध में पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम लोग उड़ीसा से लाकर राजस्थान के अलवर के आसपास बेचकर भारी मात्रा में मुनाफा कमाते है तथा लगभग दो वर्ष पहले हम लोग एक बार उडीसा से गांजा की तस्करी कर राजस्थान के अलवर जिले में बेच चुके है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना फ्रेंण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 89/2023 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त 1.वीरेन्द्र सिंह पुत्र माखनलाल निवासी उस्मानपुर थाना खदौली कमिश्नरेट आगरा 2. अभय यादव पुत्र जगदीश सिंह निवासी नगला नया थाना इकदिल जनपद इटावा 3.राजेश चौधरी पुत्र देवनारायण निवासी मालीघाट थाना मिथनपुरा मुजफ्फरपुर बिहार 4. सुनील गुप्ता पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी रूरगंज थाना बिधूना जनपद औरैया ।
बरामदगी में 1. 128.542 किग्रा0 गांजा अनुमानित कीमत 26 लाख रू0 2.01 आइसर कैंटर अनुमानित कीमत 24 लाख रुपये आपराधिक इतिहास में 1. अभियुक्त वीरेन्द्र थाना खदौंली कमिश्नरेट आगरा से हत्या के अभियोग में व थाना संईया आगरा से एनडीपीएस के अभियोग में जेल जा चुका है ।
2. अभियुक्त राजेश थाना आदर्शनगर दिल्ली से वर्ष 2007 में एनडीपीएस के अभियोग में जेल जा चुका है तथा शेष अभियोगों के बारे में जानकारी की जा रही है । पुलिस टीम- प्रथम टीम अमित कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी एसओजी/ सर्विलांस मय टीम द्वितीय टीम में रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंण्डस कालोनी, उपनिरीक्षक राजेश कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक दयानंद पटेल, हे0का0 रवीन्द्र सिंह, हे0का0 अवनीश कुमार, का0 सुशील कुमार ।