सदर विधायक के प्रयास से 2 करोड़ से होगा शहर की सड़कों का विकास 4 रोड हुई पास-पढ़राय हनुमान के भक्तों ने विधायक से की थी मांग

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा इटावा शहर को करनपुरा श्मशान घाट से होते हुए मानिकपुर मोङ बाईपास से ज जोड़ने को लेकर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विधानसभा में मामला उठाया था इसके साथ अन्य तीन सड़कों को 2 करोड़ 80 लाख रुपए में बनाने की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि इटावा शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर करनपुरा पङराया हनुमान जी के भक्तों सहित शहर से तमाम व्यापारी संगठनों ने श्मशान घाट से मानिकपुर बाईपास को जोड़े जाने की मांग की थी किसको उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपने प्रश्नकाल के दौरान उठाया था जिसे शासन ने स्वीकृति दे दी है इसके साथ-साथ पृथ्वीपुरा मुख्य मार्ग से प्राइमरी पाठशाला जोधपुरा तक nh2 राजमार्ग फूफई से मेहता के खेत तक सहारग़पुर से विक्रमपुर मोड़ तक सड़कें बनाने की 2 करोड़ 80 लाख रुपए में स्वीकृति प्रदान हो चुकी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.