प्रधान पर पाकिस्तानी नागरिक की सम्पत्ति की वरासत कराने का आरोप – डीएम को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग

फतेहपुर। ग्राम प्रधान अढैया पर राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से पाकिस्तानी नागरिक समेत अन्य सम्पत्ति की फ़र्ज़ी तथ्यों के आधार पर वरासत कराने का आरोप लगताते हुए खागा तहसील के अढ़ैय्या निवासी फ़साहत उल्ला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग किया।
बुधवार को अढैया ग्राम निवासी फ़साहत उल्ला पुत्र शबाहत अली ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिवक्ता मो. आसिफ़ की अगुवाई में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अढैया ग्राम प्रधान लुकमान पर अपराधी प्रवत्ति का होने एवं जालसाजी के ज़रिए सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया। डीएम को दिए पत्र में बताया कि प्रधान लुकमान व राजस्व कर्मियों की मिलीभगत के चलते 2005 में फ़र्ज़ी वसीयतनामा के ज़रिए छह बीघा सम्पत्ति अपनी बहन के नाम कराने व बहन की सम्पत्ति को अगस्त 2020 में एक बार फिर से वरासत के ज़रिए अपने भाइयों के नाम कराने व एक अन्य मामले में पाक नागरिक सज़ावार पुत्र यार मोहम्मद की सम्पत्ति को जुलाई 2020 में फ़र्ज़ी तथ्यों के आधार पर वरासत कराने का आरोप लगाया। बताया कि प्रधान लुकमान, लेखपाल जगदीश व कानूनगो की मिलीभगत से फ़र्ज़ी प्रपत्रों के सहारे वरासत कराये जाने का अनैतिक कार्य किया गया है। जबकि पाक नागरिक सज़ावार काफी पहले पाकिस्तान चले जाने व वही पर उनकी मृत्यु होने एव प्रधान लुकमान के किसी तरह की रिश्तेदारी न होने का आरोप लगाया। मई 2016 में झूठे तथ्यों के आधार पर पाक नागरिक सजावार पुत्र यार मोहम्मद का मृत्यु प्रमाण पत्र ब्लाक से बनावाए जाने समेत पूरे मामले की जांच जिला स्तरीय किसी अधिकारी से कराये जाने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.