कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार – पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

फतेहपुर। भिटौरा विकास खंड के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुसैनगंज में स्कूल चलो अभियान रैली प्राथमिक विद्यालय प्रथम हुसैनगंज की प्रधानाध्यापिका शिखा श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गयी। जिसमें ग्रामीणों ने भी सहभागिता की।
कस्बे की गलियों में कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार, पढ़ेंगे-पढ़ाएंगे, साक्षर देश बनायेंगे, बकरी नहीं चरायेंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की, अगर एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा जैसे नारों से गूंजता हुआ सभी ग्रामीणों के मध्य शिक्षा का अधिकार संबंधी जन जागरूकता फैलाते हुए ग्रामवासियों के मध्य शिक्षा की उपयोगिता का विस्तृत उल्लेख करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया। रैली में शिक्षकों ने सभी ग्रामीणों को अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में करवाने का आवाहन किया। परिषदीय विद्यालयों में होने वाले लाभों का एक-एक करके वर्णन किया। डीबीटी के माध्यम से प्रेषित 1200 रुपये की धनराशि से सभी को अवगत कराते हुए नामांकन वृद्धि में सहयोग एवं 6 से 14 वर्ष के समस्त बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन करवाने हेतु प्रेरित किया। सभी ग्रामीणों ने अपने बच्चों का विद्यालय में ही करवाने का संकल्प लिया एवं सरकार की नीतियों के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। सहायक प्रीति गुप्ता, श्रद्धा त्रिपाठी, ज्योति गुप्ता, रेखा गुप्ता, उमा देवी, अजय तिवारी, अमरीश यादव के अलावा स्कूल के बच्चे शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.