घर में नहीं मिली चिकन करी तो पिता ने बेटे को उतार दिया मौत के घाट

 

 

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक पिता ने चिकन को लेकर अपने बेटे की हत्या कर दी. पूरा विवाद घर में बने चिकन से शुरू हुआ. घर पर चिकन बनाया गया था और वो पिता को खाने को नहीं मिला. इस बात पर उसे इतना गुस्सा आ गया कि अपने 32 साल के बेटे की डंडे से पिटाई कर दी और उसे मौत के घाट उतार दिया. यह घटना मंगलवार (4 अप्रैल) को जिले के सुलिया तालुक के गुट्टीगर में हुई थी.

पीड़ित की पहचान शिवराम के रूप में की गई है. घर में बनी चिकन करी खाने के मुद्दे पर उसकी अपने पिता शीना के साथ विवाद हो गया और फिर पिता ने कथित रूप से उसकी हत्या कर दी. बात बस इतनी सी थी कि शिवराम का पिता जब घर लौटा तब तक घर में बना चिकन करी खत्म हो गया था. मौके पर पहुंची सुब्रह्मण्य पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शिवराम के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

आरोपी पिता गिरफ्तार 

घटना की जानकारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी और बच्चों से घर में पहले के विवादों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

पिछले साल दिसंबर में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी हत्या का बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया था. यहां ललितपुर के नोनियाटांगर में एक मुर्गे की वजह से एक दोस्त ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था. इनके बीच भी मुर्गा खाने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उसकी हत्या हो गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.