ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेश पर दिनांक 1 अप्रैल से 15 दिनों तक अवैध वाहन स्टैंड, अवैध वसूली, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण इत्यादि के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
इटावा जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार के नेतृत्व में आज
_दिनांक 5 /4/ 2023 को तहसील चौराहे से लेकर साबित गंज होते हुए नया शहर चौकी तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें मूल रूप से यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह हमरा गुड्डू चंदेल, बृजपाल सिंह, श्रीपाल सिंह तथा थाना कोतवाली से एस एस आई संतकुमार में हमरह तथा नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे जिसमें दुकानदारों को समझा-बुझाकर दुकानों का सामान बाहर रोड पर लगा हुआ उसको अंदर करवाया गया दुकानदारों अपील की गई अगर आप लोग अतिक्रमण करते हैं इसी के तहत यातायात व्यवस्था बाधित होती हुई दिखाई दी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने सख्त हिदायत देकर उनको बताया कि यह अभियान शासन के आदेश अनुसार चलाया जा रहा है तथा यह अभियान 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक निरंतर चलाया जाएगा आप लोग अतिक्रमण ना करें उन्होंने यह भी बताया अगर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसी क्रम में हाथ ठेला वालों को भी बताया गया कि हाथ ठेला रोड पर स्थाई रूप से अगर कोई भी दिखाई देता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी समस्त ठेले वाले चलते फिरते दिखाई देंगे स्थाई रूप से कोई भी खड़ा हुआ नहीं दिखाई देगा इसी के उपरांत मेन बाजार तहसील चौराहे से साबित गंज होते हुए नए शहर चौकी तक चलाया गया यातायात प्रभारी ने यह भी बताया कि अभियान शहर की सभी रोड़ों पर प्रतिदिन चलाया जाएगा जिसमें मौके पर थाना कोतवाली से एसएसआई संतकुमार में हमरा एवं यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह मैं हमरा गुड्डू चंदेल, बृजपाल सिंह, श्रीपाल सिंह एवं नगर पालिका परिषद से मुख्य सफाई निरीक्षक नत्थी लाल कुशवाह डीके राजपूत, मूवीन, आसिफ, रेहान, संजय कुमार, दिनेश श्रीवास्तव विवेक आदि राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।