मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा/पैलानी। पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला चौकी अंतर्गत खरेई गांव में केन नदी किनारे हरिजन बस्ती पर विद्युत की शार्ट सर्किट से लगी आग से लगभग एक दर्जन से भी अधिक मकान जलकर स्वाहा हो गए बता दे की आग लगने के दौरान परिवार के लोग अपने अपने खेतों पर खेत काटने गए हुए थे जैसे ही ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दी आनन फानन परिजन खेतों से दौड़ कर अपने अपने घरों को पहुंचे तब तक आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था जिसको लेकर पड़ोस तथा गांव के लोगों ने गांव के नीचे बह रही के नदी तथा हैंडपंपों के माध्यम से आग बुझाने का काम किया जिन घरों में आग लगी उसमें मुख्य रूप से रामराज सन ऑफ राम पाल वर्मा छोटे सन ऑफ मुरलिया गोरेलाल सन ऑफ मुरलिया बच्चों सन ऑफ मुरलिया इंद्रजीत सन ऑफ मुरलिया तथा बलवीर के घर जलकर खाक हो गए बता दे कि खैरी गांव के रामराज पुत्र रामपाल की लड़की विमला की शादी 26 मई को बबेरू थाना क्षेत्र के पतवन गांव में होनी थी शादी के दहेज का पूरा सामान तथा ₹50000 नगद बर्तन भांडे सब कुछ जलकर आग में स्वाहा हो गया रामराज के नाम 3 बीघे जमीन है मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है उसका लड़का रवि तथा मनोज बाहर ईट भट्ठा में काम करके घर का पेट चला रहे थे आग लग जाने से अब वह है बेटी की शादी तो क्या दाने-दाने को मोहताज हो गया है इसी प्रकार खरेई गांव के बच्चू पुत्र मुरलिया के घर के जेवर कपड़े लाते शादी का सामान पंखा कुर्सी बेड कुंटल चना चावल 1 कुंटल गेहूं तथा सारी गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया इसी प्रकार छोटे पुत्र मुरलिया के घर में रखा मशहूर 1 कुंटल गेहूं एक कुंटल चना एक कुंटल तथा रजाई गद्दे इत्यादि जलकर राख हो गए घटना की सूचना पाकर नायब तहसीलदार कमलेश कुमार तथा लेखपाल धर्मवीर यादव व फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंच गए यह घटना दोपहर 11:30 बजे के आसपास लगी हैंडपंप खराब होने की वजह से ग्रामीण गांव के नीचे बह रही केन नदी से बड़ी मशक्कत करने के बाद आग में काबू पाया सूचना पाकर ग्राम प्रधान गोरेलाल भी मौके पर पहुंचे उक्त घटना से संपूर्ण गांव में हाहाकार मच गया है तथा राम राज वर्मा जिसके घर बेटी की शादी थी इस घटना से सब कुछ खो देने के बाद उसके परिवार के लोगों का बुरा हाल है।