फतेहपुर स्पोर्ट्स एकेडमी का विधायक ने किया शुभारंभ – एकेडमी में प्रशिक्षित कोच सिखाएंगे खेल, बच्चे करायें रजिस्ट्रेशन

फतेहपुर। चंद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में शहर के राधानगर स्थित फतेहपुर स्पोर्ट्स एकेडमी का भव्य शुभारंभ हुआ। यह एकेडमी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में स्थित है। एकेडमी का शुभारंभ विधायक विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा व यूपी ओलंपिक संघ के सदस्य रविकांत मिश्रा ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएचओ राधानगर राज किशोर, दिनेश तिवारी खलीफा, स्मिता सिंह, गुरमीत सिंह ने हिस्सा लिया।
चंद्रा ग्रुप के निदेशक अग्रिम गुप्ता ने बताया कि स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षित कोचों द्वारा खेल सिखाए जाएंगे। जिसमें रजिस्ट्रेशन कराकर बच्चे क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी आदि खेल सीख सकेंगे। उसमें विशेषता हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रारंभ है जो भी खिलाड़ी पंजीकरण कराना चाहते हो वह संस्थान में आकर पंजीकरण करा सकते हैं। यह एकेडमी जिला ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर से समर्थित है। इस अवसर पर ताइक्वांडो के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर अतिथिगण आश्चर्यचकित रह गए। आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध समिति से उमेश चंद्र गुप्त, प्रीति गुप्ता उपस्थित रहे। प्रबंधक उमेश चंद्र गुप्त ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.