वार्डों में कराये जा रहे सफाई कार्य को ईओ ने देखा – आमजन को संचारी रोगों से बचाव के प्रति किया जागरूक
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने संचारी रोग अभियान के अंतर्गत वार्ड अंदौली, गांव हरगनपुर मधुपुरी, लोटहां, विनोवा नगर व वार्ड गढ़ीवा में कराये जा रहे सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां पर कर्मचारी कार्य करते मिले। एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। फागिंग भी कराई गई। उन्होंने आम जनमानस को जागरूक भी किया। उन्होने कहा कि संचारी रोगों को पैर पसारने से रोकने के लिए सफाई बेहद जरूरी है। जहां एक ओर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर सभी वार्डवासी भी सफाई के प्रति जागरूक हों। कूड़ा करकट का ढेर न लगायें। अपने आस-पास सफाई बनाये रखें। जिससे संचारी रोगों से बचा जा सके। इस मौके पर उनके साथ सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब के अलावा कार्यवाहक सफाई नायक अमजद आरिफ भी मौजूद रहे।