फतेहपुर। विकास खंड हसवा के रामपुर थरियांव गौशाला का निरीक्षण करने के लिए गुरूवार को नोडल अधिकारी आनंद कुमार अधीनस्थों संग पहुंचे। सबसे पहले उन्होने गौ पूजन कर व गौवंशों को गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया।
नोडल अधिकारी ने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ भूसा भंडारण में मौजूद हरे चारे, चोकर, गेहूं का भूसा और पयार का भूसा, जानवरों के पानी की व्यवस्था, टीन शेड, कंपोस्ट के गड्ढे आदि व्यवस्था पर नजर डाली। गौशाला में सफाई व्यवस्था अच्छी मिली। वहीं सातों जोगा ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी के न पहुंचने पर एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार सिंह के अलावा सचिव शिवप्रकाश सिंह, दीपक तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, रामबाबू कुशवाहा, जितेन्द्रनाथ आदि कर्मचारियों ने पूजा अर्चना करते हुए गोवंशों को गुड खिलाकर गौ माता से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर बीडीओ वीरेन्द्र प्रताप वर्मा, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, सचिव विधाभूषण, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप सिंह, शिव प्रकाश सिंह, रामबाबू कुशवाहा, अतुल श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, दीपक तिवारी, जितेन्द्रनाथ विश्वकर्मा, सातों जोगा ग्राम प्रधान रंजना सिंह एवं प्रतिनिधि संदीप सिंह के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।