दस दस हजार के दो इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 10,000- 10,000 रू0 के इनामिया 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । दिनांक 10.03.2023 को वादी रणधीर पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम नगला बिहारी थाना सैफई जनपद इटावा द्वारा थाना सैफई पर तहरीर दी गयी कि जब वह अपने ऊधारी के पैसे मांगने अपने ही गांव के सतेन्द्र के पास गया तो उसने पैसे देने से मना कर दिया तथा सतेन्द्र अपने मित्र राहुल व उसके चाचा गिरीश चन्द्र के साथ गिरीश चन्द्र की लाइसेन्सी DBBL बन्दूक लेकर मेरे घर पर आया और पैसे न देने की बात कह कर गाली गलौज करते हुए राहुल द्वारा मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से बन्दूक से चार फायर किये गये ।
तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सैफई पर मु0अ0सं0 56/23 धारा 307/286/336/506/34 भादवि व 25/27/30 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत करते हुए दिनांक 10.03.2023 को 01 अभियुक्त गिरीश चन्द्र पुत्र स्व0 नत्थू सिंह निवासी नगला बिहारी थाना सैफई इटावा को 01 डीबीबीएल बंदूक, 13 जिंदा व 04 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । उक्त अभियोग में शेष अभियुक्तों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 31.03.2023 को 10- 10 हजार रुपये के इनाम घोषित किया गया था जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए थाना सैफई पुलिस द्वारा आज दिनांक 06.04.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त राहुल को उझियानी चौराहा से तथा अभियुक्त सत्येन्द्र को नगला बिहारी से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. राहुल पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगला बिहारी थाना सैफई जनपद इटावा 2. सत्येन्द्र पुत्र राजन सिंह निवासी नगला बिहारी थाना सैफई जनपद इटावा पुलिस टीम में निरीक्षक यसवन्त सिंह प्रभारी थाना सैफई, उ0नि0 ब्रजेश कुमार, उ0नि0 सुबोध कुमार मय टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.