राज्य सर्कार ने बेटियों को दिया बड़ा तोहफा अब विवाह के लिए मिलेंगे 50 हजार रूपये

 

राज्य सर्कार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। कन्या विवाह योजना के तहत दिये जाने वाली राशि 25 हजार को बढ़ा 50 हजार रुपये कर दिया गया है। इससे प्रदेश के बेटियों के चेहरे खिल गये हैं।

2023-24 के बजट में सरकार ने इसे शामिल कर लिया है। इस योजना से प्रदेश के बेटियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। इस योजना के लिए सरकार 38 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गयाहै। इससे कई परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति तंगी से गुजर रही है। वे आसानी से बेटियों का विवाह कर पाएंगे।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना में दो राशि वृद्धि की है। मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पेश बजट में ही बेटियों के विवाह को प्राथमिकता देते हुए वर्ष 2019 में विवाह अंतर्गत दी जाने वाली अनुदान राशि को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया था। अब यह राशि बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी गई  है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.