सम्मान पाकर खिल उठे मेधावियों व अभिभावकों के चेहरे – सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में हुआ कार्यक्रम

फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज शिवपुरम में शुक्रवार को उत्कृष्ट अभिभावक सम्मान एवं मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने हिस्सा लिया। अभिभावकों के साथ-साथ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ। सम्मान पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां शारदे का पूजन अर्चन करके की। अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग व वरिष्ठ लिपिक राकेश श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य शोभा सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथियों व खागा के प्रधानाचार्य राज कपूर ने सम्मानित किया। आलओवर टॉपर के रूप में कक्षा आठ की छात्रा स्वाति कैथल रही। जिसने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। सेकंड रैंकर्स में क्लास सेकंड बी की अग्रिमा श्रीवास्तव 98.21 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आलोक सिंह 97.64 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा के टॉप टेन मेधावी छात्रों को भी एक्सीलेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया। वर्ष भर शत-प्रतिशत विद्यालय में उपस्थित रहने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को बेस्ट गारजियन अवार्ड मुख्य अतिथि व विद्यालय प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने सौंपा। प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने कहा कि गुरुओं के प्रति निष्ठा का भाव रखते हुए अपने बच्चों को 24 घंटे में कम से कम 20 मिनट का समय अवश्य दें। तभी शैक्षणिक साधना फलीभूत होगी। प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि वह अपनी पूरी क्षमता के साथ बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी सक्षम, भुवन, भूपेन्द्र, राजेश, विमल, रजनीश, रमेश, संतोष, श्री कृष्ण, वंदना सिंह, सीमा, अंजू समेत पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसे सभी लोगों ने सराहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.