गुड़ फ्राइडे के दिन चर्चाे पर पसरा रहा सन्नाटा – धर्मान्तरण मामले में अधिकतर लोगों के नाम होने से प्रार्थना तक नही पहुंचे समुदाय के लोग – हिंदूवादी संगठनों की आपत्ति के बाद धर्मान्तरण मामले में पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर

फतेहपुर। ईसाई धर्म के प्रमुख पर्वाें में से गुड़ फ्राइडे का त्योहार इस समुदाय में फीका रहा। धर्मान्तरण मामले में समुदाय के प्रमुख लोगों के नाम होने की वजह से समुदाय के लोगों ने चर्च से दूरियां बनाये रखी। हरिहरगंज व देवी गंज स्थित दोनो चर्चाे में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि बाद मे एक परिवार ने पहुंचकर चर्च का ताला खोलकर प्रार्थना की। औपचारिकता भले ही पूरी की लेकिन चेहरे पर त्योहार मना पाने को लेकर हताशा व ख़ौफ़ साफ दिखाई दिया। जनपद में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में ईसाई मिशनरियों के शामिल होने के प्रमाण मिलने के बाद कई संगठनों की आपत्ति के बाद पुलिस के द्वारा अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में प्रयागराज जनपद के वीसी के अलावा समाजिक कार्य करने वाली वर्ल्ड विज़न संस्था के प्रमुख लोगों के नाम के अलावा चर्चाें के पादरियों के नाम भी प्रकाश में आये थे। एफआईआर के बाद पुलिस कार्रवाई के डर से तमाम लोग अब भी फरार है। गुड़ फ्राइडे पर्व पर धर्मान्तरण जांच का असर साफ दिखाई दिया। गौर तलब है कि गुड़ फ्राइडे के पर्व पर ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। इस बार गुड़ फ्राइडे पर्व पर शहर के दोनों ही चर्चाे में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। ईसाई समुदाय के लोगो के न पहुँचने पर चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.