23 स्थानों पर भाजयुमो ने लगाया चिकित्सा शिविर – प्रत्येक गरीब के साथ है भाजपा: प्रांशु दत्त द्विवेदी

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस पर पूरे सप्ताह को सामाजिक न्याय सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सभी छह विधानसभा के 23 मंडलों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वहीं सदर अस्पताल में आयोजित शिविर में प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो प्रांशु दत्त द्विवेदी का आगमन हुआ। सुबह से चल रहे शिविर में सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने इलाज कराया। साथ ही साथ कुपोषित बच्चों को फल वितरण, आंखों के मरीजों को चश्मा वितरण तथा दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा जनपद के दक्षिणी नगर, हसव, भिटौरा, बहुआ, जहानाबाद, अमौली, देवमई, खजुहा, बिदकी, मलवा, जोनिहा तेलियानी, गाजीपुर, असोथर, हुसैनगंज, छिवलहा, हथगाम, अल्लीपुर, खागा, विजयीपुर, खखरेरू, धाता सभी मंडलों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, जिला महामंत्री प्रसून तिवारी, ऐश्वर्य सिंह चंदेल, जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, सावन गुप्ता, गौरव अग्रहरी, जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, राज वर्धन सिंह, नगर अध्यक्ष किशन शुक्ला, आयुष अग्रहरी, रोहित अवस्थी, सत्यम अग्रवाल, रोहित मौर्य, अभिषेक सिंह, चंद्र शेखर निषाद, संदीप साहू, अभिनव चौहान, अनुराग सिंह, शिवम पांडेय, विपुल सिंह, सचिन पांडेय, मयंक तिवारी, गौरव अग्रहरी, योगेंद्र अवस्थी, आशुतोष विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.