हापुड़। विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ शैक्षिक दूर भी जरूरी है इसके माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान भी मिलता है इस माध्यम से छात्र-छात्राओं में टीम भावना पैदा होती है जो सामाजिक कौशल विकास करने के लिए आवश्यक है इसी क्रम में कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ के छात्र छात्राओं ने ऋषिकेश भ्रमण किया छात्र-छात्राओं ने यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को खूब निखारा विद्यार्थियों ने यह जानकारी भी हासिल की ऋषिकेश को भारत की साहसिक खेलों की राजधानी के रूप में जाना जाता है विद्यार्थियों ने राम झूला लक्ष्मण झूला का आनन्द लिया तथा त्रिवेणी घाट के दर्शन भी किए विद्यार्थियों ने महाआरती के दर्शन किये। सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भ्रमण किया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य डॉ चंद्रलोक चौधरी सौराज सिंह अनिल कुमार मुकेश कुमार रेखा त्यागी प्रीति आदि स्टाफ भी उपस्थित रहे।