मोबाइल फोन चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा थाना फ्रेंडस कालोनी क्षेत्र से मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन व एक अवैध चाकू भी बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा दिनांक 19.12.2022 को प्रार्थी/ वादी कृष्ण कान्त पुत्र महेश चंद्र निवासी मित्र पुरम कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कालोनी, इटावा द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी पर दिनांक 13.12.2022 को ऑफिस में काम करते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका मोबाइल फोन चोरी कर लेने के संबंध में तहरीर दी गई थी । तहरीर के आधार पर थाना फ्रेंडस कालोनी पर मु0अ0सं0 436/2022 धारा 379 भादवि धारा 379 भादवि धारा 380 में तरमीम
बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
जनपद में चोरी की घटनाओं की रोकथाम/ चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 06.04.2023 को थाना फ्रेंण्डस कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमणशील रहकर भऱथना चौराहा पर चैकिंग की जा रही थी । दौराने चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति भरथना ओवर ब्रिज के नीचे चोरी का मोबाइल फोन लिए खडा है जिसे वह बेचने की फिराक में है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मौके से पकड लिया गया कर लिया गया । पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन रियल मी, 01 अवैध चाकू बरामद किया गया । बरामद मोबाइल के संबंध में पूछने पर उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल फोन मैने दिनांक 13.12.2022 को भरथना चौराहा स्थित एक जनसेवा केन्द्र से चोरी किया था । थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 93/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंण्डस कालोनी इटावा । बरामदगी 1. 01 मोबाइल फोन रियलमी 2. 01 अवैध चाकू पुलिस टीम में रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंडस कालोनी उपनिरीक्षक राजीव कुमार मय टीम,

Leave A Reply

Your email address will not be published.