मनचले की हरकतों से आजिज छात्रा पढ़ाई छोड़ घर में हुई कैद – पीड़ित छात्रा ने पुलिस से इंसाफ न मिलने का मढ़ा आरोप

फतेहपुर। जिले में स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चो को स्कूल ले जाने के लिए जहां पहल की जा रही है वहीं मनचलों के हौसले के आगे एक छात्रा पढ़ाई छोड़ घर मे कैद होने के लिए विवश हो गई है। खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा 11 की छात्रा ने गांव के रहने वाले मनचले से आजिज आकर पढ़ाई छोड़ दी। उसने पुलिस पर इंसाफ न दिलाये जाने का आरोप भी लगाया है। उधर पुलिस के अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं।
खागा कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर एलई गांव की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा ने बताया कि मनचले के घर वालो से शिकायत करो तो घर में चढ़ाई बोलकर धमकाना शुरू कर देते हैं और पुलिस को शिकायत करो तो वह सुनती तक नहीं है जिससे अजीज आकर वह पढ़ाई छोडक़र घर में बैठ गई है। छात्रा की माने तो स्कूल आते जाते समय कही मनचला पीछे से हाथ मरता है तो कहीं आगे रोकर छींटाकशी करता है। छात्रा के पिता परदेश में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। छात्रा अपनी बहन के साथ रहती है। छात्रा ने बताया कि अगर उसे इंसाफ नही मिलेगा तो वह घर से बाहर नहीं निकलेगी, हालांकि इस बारे में पुलिस के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनका फोन तक नहीं उठा लेकिन खागा कोतवाली प्रभारी जांच की बात कह रहे हैं। जबकि प्रदेश के मुखिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर बेटियों की हिफाजत करने में लगे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.