730 छात्र- छात्राओं को वितरित किया स्मार्टफोन और टैबलेट – पढ़ाई के लिए किया जाए टैबलेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल- साध्वी

फतेहपुर। ठा० युगराज सिंह महाविद्यालय में रविवार को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में  730 छात्र / छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन देकर लाभन्वित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।उन्होंने कहा कि सरकार छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन दे रही है। ताकि बच्चें अच्छे से पढ़ाई कर सकें। इनका उपयोग केवल पढ़ाई में किया जाए। इनका दुरप्रयोग नहीं होना चाहिए। इस मौके पर दिनेश बाजपेई, प्रमोद द्विवेदी, राजू सिंह, विनय शुक्ला (निदेशक), भूपेन्द्र सिंह गौर  (प्राचार्य),  राज कुमार बिन्द, मंगल सिंह, नीतेश मिश्रा, हरनाम सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह,आशीष यादव, महेश मौर्या, मनीष एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.