अरशद हुसैन/न्यूज वाणी ब्यूरो
बाबूगढ़। जनपद हापुड़ में पहली बार बाबूगढ़ में स्थित केंद्रीय विद्यालय ई बी एस बाबूगढ़ के ग्राउंड पर एक बहुत ही शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जो एक महीने तक चलने के बाद इसका समापन कल बाबूगढ़ तथा छावनी के बीच फाइनल मैच से हुआ। जिसमे बाबूगढ़ ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेवाली करते हुए छावनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 214 रन बनाए। जिसके जवाब में बाबूगढ़ की टीम ने लास्ट ओवर में 8 विकेट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जिसमे सुमित ने 47 तथा अंकुश ने 41 रन का योगदान दिया। छावनी की तरफ से तोसिफ ने 3 विकेट लिए। पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज अंकुश को चुना गया। टूर्नामेंट संचालक गौरव तथा नीतीश ने बताया कि इस सफल टूर्नामेंट के लिए केवी बाबूगढ़ के प्रिंसिपल तथा कुछ टीचर्स का भी बहुत सहयोग रहा। कल वहां ग्राम प्रधान कुलदीप चौधरी के साथ साथ श्याम सुन्दर शर्मा, जितेंद्र चौधरी, आकाशदीप, बंटी चढ्ढा, हनी सिंह, मोंटी सिंह, तथा पूरे ग्रामवासी वहा मौजूद रहे।