रोग प्रतिरोधक क्षमता व चिकनपाक्स से बचाव की बांटी दवा

फतेहपुर। विश्व होम्योपैथिक दिवस व होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ हैनीमैन की 268 वीं जयंती पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में आरोग्य भारती के जिला सचिव व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने चिकनपॉक्स से बचाव महाभियान के क्रम में कम्पोजिट विद्यालय कुसुम्भी के 250, प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भी द्वितीय के 75 व प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर के 38 कुल 363 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने में सहायक व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि प्रदान की गई। साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलने के लिए बताया। इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव, नृपेंद्र सिंह, अरविंद कुमार शुक्ल व कुलदीप सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.