विशेषज्ञों ने समझाए साइबर अपराध से बचने के तरीके

खागा/फतेहपुर। नगर के सत्यम सिनेमा हाल में रविवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों को साइबर अपराध से बचने के तौर-तरीके समझाए। ग्लोबल स्किल कंप्यूटर एकेडमी नई बजार व एज एजूकेशन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में हुए आयोजन में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहा।
कार्यक्रम के अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय व विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी की मदद से हमारा जीवन जितना आसान हुआ है। अपराधी भी इसकी मदद से घटनाओं को अंजाम देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। सीओ ने ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जागरुक होना जरूरी है। एज एजूकेशन लखनऊ के संस्थापक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक बच्चे के अंदर ईश्वर कुछ विशेष गुण देता है। अभिभावकों को चाहिए कि उन गुणों को परखें और उसी दिशा में तैयारी करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाया कि सफलता आसान रास्ते से नहीं आती है। सफल होने के लिए मुश्किल राह पर चलना पड़ता है। ग्लोबल स्किल के डायरेक्टर विपिन कुमार गुप्ता ने स्टाफ कर्मियों का परिचय कराते हुए नए कोर्स मेंहदी, ब्यूटीशियन, फैशन डिजायनिंग, डिजीटल मार्केटिंग, इथिकल हैकिंग के बारे में विस्तर से जानकारी दी। अर्पिता तिवारी, रूपाली वर्मा, रिचा शर्मा, रोशनी अग्रहरि, मनीषा, प्रगति, श्रेया, विनय, सौरभ, मनीष मिश्रा, आशुतोष मोदनवाल आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.