यूपी में कोरोना की मॉक ड्रिल, 6 मिनट में मरीज को मिला इलाज और…

 

कोरोना के लगातार बढ़ते केस आने के बाद आज साल का पहला मॉक ड्रिल हो रहा है। केंद्र सरकार से एडवाइजरी मिलने के बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों की स्वास्थ्य सेवाओं को परखा जा रहा है। यूपी में 548 ऑक्सीजन प्लांट कंडीशन परखी जा रही है। सहारनपुर जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल का रिस्पॉन्स टाइम 6 मिनट रहा। 10:02 बजे एम्बुलेंस में डमी मरीज लाया गया। स्ट्रैचर पर मरीज को लेकर वार्ड लाया गया 10:08 बजे तक उसका इलाज शुरू हो गया। इस तरह 6 मिनट में एक मरीज को इलाज की सुविधा मिल गई।

यूपी में 11 दिन के भीतर 1915 लोग पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1282 तक पहुंच गई है। मॉक ड्रिल के लिए अलग-अलग स्थानों के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यानी नोडल पहले से ही बनाए गए हैं। मॉक ड्रिल के दौरान ये अधिकारी ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, दवाओं की उपलब्धता और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी वस्तुओं के अलावा अस्पताल में सामान्य वर्किंग के लिए मेडिकल स्टाफ ड्यूटी रोस्टर देखेंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.