सब्जी मार्केट में लगी भीसड आग, 5 से ज्यादा सिलेंडर एक-एक कर हुए ब्लास्ट

 

गया के महाबोधि मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर मंगलवार सुबह सब्जी मार्केट में आग लग गई। आग ने कई दुकानों को चपेट में ले लिया। करीब 100 से ज्यादा दुकानें जल गईं। आग की वजह से 5 से ज्यादा सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट हुए। लोगों का कहना है कि एक के बाद एक कई सिलेंडर में ब्लास्ट हुए हैं। ये आवाज बम जैसी थी।

फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, तीन और गाड़ियां बुलाई गई है। फायर फाइटर की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

नगर परिषद बोधगया के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इस वजह से कचरा जहां-तहां जमा था। किसी ने कचरे में आग लगा दिया। इसके कारण आग सब्जी मंडी तक धीरे-धीरे पहुंच गई। एक के बाद एक सब्जी मंडी की दुकानें आग की चपेट में आ गई। लगभग 100 लोगों की दुकानें जलकर राख हो गई।

 

5 से ज्यादा सिलेंडर हुए ब्लास्ट

आग लगने की सूचना पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां पहुंची थी। लेकिन वॉटर सप्लाई पाइप लाइन से पानी ही नहीं निकला, जो निकला उसमें फोर्स नहीं था। इस वजह से तीन और गाड़ियां मंगाई गई। तबतक आग सब्जी मंडी में फैल गई। गनीमत यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लोगों का कहना है कि 5 से ज्यादा सिलेंडर फटे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.