अकीदत के साथ निकाला गया हज़रत अली का ताबूत जुलूस

फ़तेहपुर। मौला ए कायनात हजरत अली (रजि अ) का ताबूत जुलूस बड़ी ही अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान आयोजित मजलिस मे मौलाना ने खि़ताब करते हुए हजरत अली के जीवन एवं शिक्षाओं का वर्णन किया।
सोमवार को जुलूस ताबूत व अलम मौलाए ए कायनात बाकरगंज की जानिब से मौला ए कायनात हजरत अली का हर वर्ष की भांति ताबूत जुलूस आयोजक एव कमेटी के प्रबन्धक सैय्यद समरतूल एन नकवी के बाकरगंज चांद खां का हाथा स्थित निवास से निकाला गया। जो सैय्यद नज़ीरुल मोहसिन के निवास से होता हुआ वापस नवाब बारगाह याकूब हुसैन चाँदखां का हाथा में पहुँचकर समाप्त हुआ। जुलूस से पूर्व आयोजित मजलिसे गमे बरपा हुई जिसमें मौलाना हज़रत आबिद रिज़वी ने खि़ताब करते हुए हजरतअली (रजि अ ) के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ ही उनकी शिक्षाओं को अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान शिया समुदाय के लोगो ने इमाम ए अली की शहादत पर शोक मनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में या समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.