बहुचर्चित “रुस्तम हत्याकांड” में टला फैसला

 

*सुलतानपुर। बहुचर्चित “रुस्तम हत्याकांड” में टला फैसला,बहस की कार्रवाई शेष रह जाने के चलते अदालत ने टाली फैसले की तारीख,13 अप्रैल को शेष बहस के लिए लगी तारीख,कल शेष बहस पूरी होने की उम्मीद,जल्द आ सकता है बहुचर्चित हत्याकांड में फैसला*

*अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता विजय शंकर शुक्ल ने बताया कि अभियोजन पक्ष की बहस हो चुकी है पूरी,मामले में अदालत ने पिछली पेशी पर निर्णय के लिए 11 अप्रैल की तारीख नियत कर बचाव पक्ष को निर्णय की तिथि के पूर्व तक बहस पूर्ण करने का दिया था समय,फिलहाल कुछ कार्रवाई शेष रह जाने की वजह से अदालत ने 13 अप्रैल के लिए लगाई है शेष बहस की तारीख,बहस की कार्रवाई पूर्ण होते ही जल्द आ सकता है कोर्ट का फैसला*

*कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में नॉर्मल चौराहे के पास तीन मार्च 2010 को करीब रात आठ बजे हत्या की वारदात को दिया गया था अंजाम,गोली मारकर हुई थी रुस्तम की हत्या,गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भोएं कठार का रहने वाला था रुस्तम,मृतक रुस्तम के मामा मो. कलीम ने दर्ज कराई थी हत्या की एफआईआर,नकराही गांव के रहने वाले है अभियोगी मो. कलीम,अभियोगी के अलावा दिलशाद व मो. शाहिद बने है घटना के चश्मदीद गवाह,अभियोगी ने हत्याकांड में शमीमुद्दीन उर्फ छुट्टन, उनके भाई अजमुद्दीन उर्फ फौजी,नूर आलम, मुकीब व मुफीद उर्फ शफीद उर्फ पप्पू को बनाया है आरोपी,कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बजूपुर के रहने वाले है सभी आरोपी,पांचो आरोपियों के खिलाफ दाखिल हुआ है आरोप-पत्र*

*अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ राजेश नारायण मणि त्रिपाठी की अदालत में चल रहा मामले का ट्रायल,इसके पहले कई अदालतो से ट्रांसफर हो चुकी है पत्रावली,दांव-पेंच से भरी है इस हत्याकांड व ट्रायल की कहानी,मिली जानकारी के मुताबिक मामले का अभियोगी मो.कलीम भी मामले में कई तरीके के दे चुका है बयान,कभी आरोपियों के पक्ष में तो कभी विपक्ष में दिया है बयान,अभियोगी के जरिये किसी के अनुचित प्रभाव में या अन्य किसी कारण से बार-बार बयान पलटने की बात पर भी कोर्ट ले सकती संज्ञान*

*हत्याकांड में प्रयुक्त हथियारों को लेकर भी दांव-पेच वाली बनी है स्थिति,दोनों पक्षों के बीच चल रही पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने का अभियोगी ने लगाया है आरोप,मामले में आरोपियों को काफी समय व मशक्कत के बाद मिल सकी थी सशर्त जमानत,कई बार हाईकोर्ट भी पहुँच चुका है मामला,हाईकोर्ट मामले में कई बार दे चुका है आवश्यक निर्देश,मृतक की माँ अख्तर जहां ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए किया है हर सम्भव प्रयास,वहीं बचाव पक्ष अपने को बेकसूर साबित करने का कर रहा पूरा प्रयास,जल्द ही आने वाले फैसले का सभी को है इंतजार*

Leave A Reply

Your email address will not be published.