सुलतानपुर पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन के क्रम में आज दिनांक 12.04.2023 को साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानो की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आमजनमानस को साइबर अपराध व उससे बचाव के उपाय व सावधानियों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी। 

1. अपने मेहनत से अर्जित किए हुए धन को किसी भी लॉटरी सिस्टम/या ऐसे ऐप में न लगाए।

2. कभी भी किसी फर्जी वेबसाइट और ऐसे लोगो के विश्वास में न आए।

3. अगर आपके साथ कोई फ्रॉड या समस्या या कोई आपको किसी कारण से ब्लैकमेल करे तो घबराएं नहीं, पुलिस से संपर्क करे।

4. अगर आपके साथ कोई धोखे से धन ले लिया या कोई फ्रॉड हो गया तो जल्दी से जल्दी भारत सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नम्बर 1930 एवं cybercrime.gov.in पर अपनी समस्या अंकित कराए।

5. अपने मोबाइल को लॉक रखे एवम ऐप को भी लॉक रखें जिससे आपके निजी जानकारी या चित्र या कोई डाटा चोरी न कर पाए।

6. मोबाइल गेम्स के चक्कर में बच्चे आपके खाते से पैसे जाने अंजाने में गायब कर सकते है तो इससे सतर्क रहे।

7. आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई भी निजी जानकारी व्हाट्स एप पर सांझा मत करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.