निजी विद्यालयों के षोशण के खिलाफ अभिभावक संघ ने खोला मोर्चा – सीएम को भेजा मांगों का चौदह सूत्रीय ज्ञापन

फतेहपुर। निजी विद्यालयों के षोशण के खिलाफ जिला अभिभावक संघ ने मोर्चा खोल दिया है और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री को संबोधित चौदह सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
जिला अभिभावक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू की अगुवाई में पदाधिकारियों के साथ अभिभावक कलेक्ट्रेट पहुंचे और सीएम को संबोधित चौदह सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर आवाज उठाई कि समस्त निजी विद्यालयों में षासन के मानक से निर्धारित षिक्षण षुल्क लिया जाये व षुल्क का पूर्ण विवरण मदवार अभिभावकों को दिया जाये, निजी विद्यालयों में अगली कक्षा में पुनः प्रवेष षुल्क व मनमानी षुल्क वृद्धि में रोक लगाई जाये, सभी विद्यालयों में एनसीआरटी की पुस्तकों को लागू किया जाये, निजी प्रकाषन की पुस्तकों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाये या उनके मूल्य का मूल्यांकन सरकार द्वारा कराकर मूल्य लागू किया जाये, षासन की मंषानुरूप अति दुर्बल वर्ग के अभिभावकों के बच्चों का पच्चीस प्रतिषत प्रवेष निःषुल्क किया जाये व उन छात्र-छात्राओं की सूची सूचना बोर्ड पर चस्पा की जाये, विद्यालय में पढ़ाने वाले षिक्षक/षिक्षिकाओं की योग्यता अभिभावकों के समक्ष स्पश्ट की जाये। षासन के निर्देषानुसार उनका वेतन उनके खाते में दिया जाये, विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में मानक के अनुरूप छात्र-छात्राओं के पाठन की सुविधा मुहैया कराई जाये, विद्यालय के वाहनों में सीमित संख्या में छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था कराई जाये, विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की दृश्टि से लगाये जायंे, बिना मानक पूर्ण किए चल रहे छात्रावासों को बंद किया जाये, एक विद्यालय में पढ़ रही दो बालिकाओं में से एक का षुल्क माफ किया जाये, सीबीएससी व आईसीएससी बोर्ड के संचालित विद्यालयों में बोर्ड के निहित निर्देषानुसार ही षुल्क लिया जाये, सभी विद्यालयों में अभिभावक संघ का गठन करा कर गोश्ठी कराई जाये। इस मौके पर सुषील मिश्रा एडवोकेट, प्रेमषंकर त्रिवेदी एडवोकेट, बलिराज उमराव एडवोकेट, स्वरूप राज सिंह जूली एडवोकेट, अनुराग नारायण उर्फ पुत्तन मिश्रा, मुलायम सिंह यादव एडवोकेट, विवेक उमराव एडवोकेट, रवींद्र यादव एडवोकेट, सतेंद्र गुप्ता, मकसूद खान, आदित्य श्रीवास्तव, रविषंकर सोनी एडवोकेट, एसके सिंह, उमेष मौर्य एडवोकेट, ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.