ईदगाह के सफाई कार्य का ईओ ने किया निरीक्षण – गड्ढों को भरने के साथ ही पानी का छिड़काव कराने की दी हिदायत

फतेहपुर। रमजानुल मुबारक के रोजे पूरे होने के बाद अगले दिन ईद का पर्व मुस्लिम समुदाय में धूमधाम से मनाया जाता है। ईदगाह में ईद की नमाज की तैयारियां अभी से षुरू हो गई हैं। नगर पालिका परिशद की टीम ईदगाह की सफाई व्यवस्था में लगी है। सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को अधिषाशी अधिकारी समीर कुमार कष्यप मौके पर पहुंचे और आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।
अधिषाशी अधिकारी ईदगाह में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होने बारीकी से कार्य को देखा और निर्देशित किया कि काम में तेजी लाई जाये। पर्व से पहले ही पूरे कार्य को समाप्त कर लिया जाये। जहां-जहां गड्ढे हैं वहां पर मलबा और मिट्टी से पुराई कराये जाने के निर्देश अभियंता निर्माण को दिया। अवर अभियंता जल को निर्देशित किया कि पानी का छिड़काव करा दिया जाए। जिससे धूल न उड़ने पाए। उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया कि पर्वों को देखते हुए जानवरों को खुला न छोड़े। उनको बांध कर रखें या शहर सीमा के बाहर ले जाएं। इस मौके पर उनके साथ सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब, सुपरवाइजर मुकेश कुमार, संजय, चंद्र प्रकाश अपनी सफाई टीम के साथ मुस्तैदी से लगे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.