मासूम ऋचा के लिए पुष्पा ने किया रक्तदान

फतेहपुर। जरूरतमंद एक वर्शीय मासूम बच्ची ऋचा पुत्री हुबलाल निवासी ग्राम खलवा पोस्ट कोट को रक्त स्त्राव के कारण रक्त की कमी हो गयी। जिसके चलते बच्ची को षहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची को 100 एमएल ए पॉजिटिव की आवश्यकता थी। बच्ची के मामा बबलू काफी परेशान थे क्योंकि बच्ची के मामा बच्ची को एक यूनिट रक्त रक्तदान कर चुके थे। जिस कारण बच्ची को रक्तदान करने वाला कोई नही था। तभी बच्ची के तीमारदार को संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर मिला और अपनी जरूरत के बारे में बताया। केस को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आते ही ग्रुप में डाला गया। ग्रुप के सदस्य रेल बाजार निवासी यदुवेंद्र ने देर न करते हुए अपनी बहन वर्मा चौराहा निवासी पुष्पा देवी को लेकर आभा रक्तकेन्द्र पहंुचे। रक्तकेन्द्र में पहुचते ही पुष्पा देवी ने बच्ची के लिए अपना पहला रक्तदान किया। जिससे बच्ची के मामा को रक्त उपलब्ध हो सका। इस अवसर पर यदुवेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, आभा रक्तकेन्द्र से लैब टेक्नीशियन राकेश यादव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.