रामपाल मौर्य पीजी कालेज के बीएड विभाग में विदाई व स्वागत कार्यक्रम – प्रशिक्षुओं को मेडल तथा उपहार देकर किया गया प्रोत्साहित
ऐरायां/फतेहपुर। रामपाल मौर्य पीजी कालेज सुल्तानपुर घोष में प्रबंधक ऊषा मौर्य विधायक हुसैनगंज विधानसभा एवं संचालक योगेंद्र नाथ मौर्य लाला के दिशा निर्देशन में बीएड विभाग के पास आउट तथा नवागंतुक प्रशिक्षुओं का विदाई और स्वागत का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन की सादगी एवं आत्मीयता के प्रति आभार व्यक्त किया। पीजी कॉलेज की ओर से नए आने वालों को उपहार एवं विदा होने वालों को मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण हुआ। भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समस्त स्टाफ को बी.एड प्रशिक्षुओं द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं जिसमें बिन्दी और गुब्बारे से सम्बंधित खेल का आयोजन बहुत आकर्षक रहा। इसमें मिस फ्रेशर रिचा मिश्रा और मिस्टर फ्रेशर संजय मौर्य को बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन मिनी केसरवानी और शिवनन्दन यादव द्वारा किया गया। कॉलेज के शिक्षकों ने नवागंतुक का स्वागत करते हुए पास आउट बीएड के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और शिक्षक प्रशिक्षण के महत्व के बारे में चर्चा की। प्रशिक्षुओं ने कॉलेज की आत्मीयता एवं शिक्षकों द्वारा दी गई ट्रेनिंग की सराहना की। कार्यक्रम में पासआउट प्रशिक्षुओं हिमांशु, अरविंद सोनी, दिव्या सिंह, शाइस्ता हसन आदि को मेडल से सम्मानित किया गया। इसके बाद नव आगंतुक प्रशिक्षुओं आदित्य नारायण, सुरेन्द्र कुमार, धनंजय सिंह, अजय मौर्य, हिमांशी आदि प्रशिक्षुओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ श्रीनाथ मौर्य, डॉ राजेश शर्मा, आवेश सिंह, बिन्दा प्रसाद मौर्य, धर्मराज मौर्य, देवीदीन मौर्य, ममता मौर्य, महेश पांडेय, सुजीत सिंह, जितेन्द्र मौर्य, मनोज कुमार, राजेन्द्र मौर्य, अफसर खान, निकिता द्विवेदी आदि स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे।